• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Banks will be closed for so many days in the month of May
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (13:30 IST)

Bank Holidays In May: मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तारीखों का रखें ध्यान

bank holidays: month of may
Bank Holidays In May: नई दिल्ली। मार्च महीने के खत्म होने के साथ ही बैंक (bank) में सारे फाइनेंशियल काम पूरे हो चुके हैं और ग्राहकों का काम भी शुरू हो गया है। मई महीने में अगर बैंक से संबद्ध कामकाज से पहले जान लें कि कितने दिन हॉलीडे (holidays) है ताकि कोई दिक्कत न हो।
 
अप्रैल माह में 15 दिन की छुट्टियों के कारण बैंक में काम करने वालों की मौज रही लेकिन आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब बैंकों में मई महीने में होने वाली छुट्टियों की जानकारी आप भी रखें ताकि छुट्टियां देखकर ही आप घर से बैंक के लिए निकलें।
 
मई माह में 5 मई शुक्रवार को उत्तरप्रदेश में बुद्ध पूर्णिमा के कारण छुट्टी रहेगी और 6 ता. को दूसरा शनिवार तथा 7 मई को रविवार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी। 14 मई को रविवार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी। 21 मई को भी रविवार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी और आप सोमवार को ही काम कर सकते हैं। 27 मई अंतिम शनिवार होने से बैंक में छुट्टी रहेगी। 28 को रविवार की छुट्टी होगी। इसके बाद आप 29 और 30 मई से अपने काम को करा सकते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Wrestlers protest: महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बंद की कार्यवाही