गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Joe Biden's statement on Ajay Banga being elected World Bank President
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (12:45 IST)

बाइडन ने बंगा के world Bank अध्यक्ष चुने जाने पर कहा- वे परिवर्तनकारी शख्सियत साबित होंगे

बाइडन ने बंगा के world Bank अध्यक्ष चुने जाने पर कहा- वे परिवर्तनकारी शख्सियत साबित होंगे - Joe Biden's statement on Ajay Banga being elected World Bank President
Ajay Banga: वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि विश्व बैंक के नए प्रमुख अजय बंगा (Ajay Banga) एक परिवर्तनकारी शख्सियत साबित होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान में विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार के साथ काम करेंगे। बंगा अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी काम कर चुके हैं।
 
बंगा पूर्व में मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे और बुधवार को उन्हें विश्व बैंक का अध्यक्ष (head of World Bank) नियुक्त किया गया। बंगा इस प्रतिष्ठित संस्थान का प्रमुख बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।
 
बाइडन ने कहा कि अजय बंगा परिवर्तनकारी शख्सियत साबित होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान में विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार के साथ काम करेंगे। विश्व बैंक के नेतृत्व तथा पक्षकारों के साथ मिलकर वे संस्थान को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि अजय लोकोपकार के साथ ही निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाएंगे ताकि उन्नत अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी आधारभूत बदलाव हो सकें और यह इस वक्त की जरूरत भी है। वित्तमंत्री जेनेट एलेन ने कहा कि बंगा विश्व बैंक को आगे बढ़ाने के प्रयासों में अहम भूमिका निभाएंगे। इस पद के लिए बंगा को बाइडन ने ही नामित किया था।
 
बंगा अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी काम कर चुके हैं। वे 'पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका' के सह-प्रमुख थे। वर्ष 2020-22 के दौरान इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष रहे बंगा एक्सर कंपनी के अध्यक्ष और टेमासेक के स्वतंत्र निदेशक भी हैं।
 
इसके पहले वे अमेरिकन रेडक्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाऊ इंक के निदेशक मंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं। वे अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी मंच के संस्थापक ट्रस्टी और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय गठित साइबर-सुरक्षा आयोग के सदस्य के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Bank Holidays In May: मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तारीखों का रखें ध्यान