शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath Akbaruddin Owaisi
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (12:14 IST)

ओवैसी के बिगड़े बोल- चायवाले हमें मत छेड़, इतना बोलूंगा कि कान से मवाद निकलने लगेगा...

ओवैसी के बिगड़े बोल- चायवाले हमें मत छेड़, इतना बोलूंगा कि कान से मवाद निकलने लगेगा... - Yogi Adityanath Akbaruddin Owaisi
तेलंगाना चुनाव प्रचार में नेताओं की जुबानी जंग जारी है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ओवैसी  पर दिए बयान के बाद बयानबाजी की बरसात हो गई है। नेता प्रचार रैलियों में एक-दूसरे को खूब निशाना बना रहे हैं। AIMIM प्रमुख असदद्दुीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला है।
 
हैदराबाद के चारमिनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'चायवाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप (मवाद) निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा।
 
इससे पहले तेलंगाना के विकाराबाद के तेंदूर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर वैसे ही भागना पड़ेगा, जैसे निजाम हैदराबाद छोड़कर भागे थे।
ये भी पढ़ें
राजस्थान का रण : जोधपुर में पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर