मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP CM Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: प्रयागराज , रविवार, 2 दिसंबर 2018 (22:32 IST)

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए - UP CM Yogi Adityanath
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को त्रिवेणी बांध के पास एक कार्यक्रम के बाद वहां से लौटते वक्त समाजवादी युवजनसभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। मुख्यमंत्री यहां चार दिवसीय कुम्भाभिषेकम के समापन समारोह में शामिल होने आए थे।
 
दारागंज पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला मेला प्राधिकरण कार्यालय के सामने से गुजरा, वहां पर मौजूद सौरभ यादव और अभिषेक पांडेय ने काले झंडे लहराए। पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी समाजवादी युवजनसभा के कार्यकर्ता हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। (भाषा) 
 
 
ये भी पढ़ें
'गुगली' पर नहीं थमा बवाल, सुषमा के वार पर क्या बोले पाक विदेशमंत्री