मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will senior citizens get discount in train fare?
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (13:56 IST)

क्या ट्रेन किराए में फिर मिलेगी वरिष्ठ नागरिकों को छूट?

train
नई दिल्ली। कोरोना के बाद रेलवे ने वरिष्‍ठ नागरिकों को ट्रेन किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया। कई सांसदों ने लोकसभा में रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराये में रियायत एवं सुविधाएं बढ़ाने की मांग उठाई।
 
सदन में शून्यकाल के दौरान जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी आने से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट मिलती थी, लेकिन इसे बंद कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म हो गया, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को किराये में रियायत मिलना शुरू नहीं हुई। उन्होंने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में पहले मिलने वाली रियायत को बहाल करने का आग्रह किया।
 
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सरकार से आग्रह किया कि रेलगाड़ियों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नीचे की सीट सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें यात्रा में परेशानी नहीं हो।
 
उन्होंने कहा कि आजकल छोटे परिवार होते हैं और वरिष्ठ नागरिक आमतौर पर अकेले यात्रा करते हैं। ट्रेन में बीच की या ऊपर की सीट मिलने से उन्हें परेशानी होती है। यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें नीचे की सीट ही मिले।
ये भी पढ़ें
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के दर्जे के संबंध में संशोधन ला सकती है सरकार