बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will petrol and diesel come under the ambit of GST
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (21:03 IST)

क्‍या GST के दायरे में आएगा पेट्रोल और डीजल, सरकार ने दिया यह जवाब...

Petrol
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि अभी तक जीएसटी परिषद ने तेल और गैस को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में शामिल करने की सिफारिश नहीं की है।

लोकसभा में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने के. मुरलीधरन, भर्तृहरि महताब, सुप्रिया सुले और सौगत राय आदि सदस्यों के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। सदस्यों ने पूछा था, क्या डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की योजना है?

मंत्री ने जवाब दिया, वर्तमान में इन उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की कोई योजना नहीं है। अभी तक जीएसटी परिषद ने तेल और गैस को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में शामिल करने की सिफारिश नहीं की है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पेगासस एक साजिश है, भारत की विकास यात्रा पटरी से उतारना मकसद