पेट्रोल के दामों से आमजन हुआ त्रस्त, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, आई मीम्स की बाढ़
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम आज एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए जबकि डीजल करीब 3 महीने बाद सस्ता हुआ। इससे पहले रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में सोमवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत पहली बार 101 रुपए और मुंबई में 107 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है।
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से त्रस्त आमजन ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया। लोगों ने कई तरह के जुगाड़ के वीडियो पोस्ट किए।
पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान 15 अप्रैल को आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे। इसके बाद 87 दिन तक या तो दाम बढ़े या स्थिर रहे। आज 88वें दिन डीजल सस्ता हुआ है जबकि पेट्रोल की महंगाई जारी है।