• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will kamal hasan MNM merge in congress
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (08:16 IST)

क्या कांग्रेस में होगा कमल हासन की पार्टी का विलय, MNM ने दिया जवाब

क्या कांग्रेस में होगा कमल हासन की पार्टी का विलय, MNM ने दिया जवाब - Will kamal hasan MNM merge in congress
चेन्नई। अभिनेता व नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) की वेबसाइट हैक कर ली गई। हैकर ने दावा किया कि MNM का कांग्रेस में विलय कर दिया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता इस पोस्ट से हैरान रह गए। हालांकि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि यह हैकर की करतूत थी।
 
वेबसाइट हैक होने के कुछ घंटे बाद, एमएनएम के ट्विटर हैंडल पर घोषणा की गई कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट कुछ बदमाशों द्वारा हैक कर ली गई है और पार्टी ऐसी धमकी से नहीं झुकेगी तथा करारा जवाब देगी।
 
उस समय कई लोगों को आश्चर्य हुआ जब पार्टी की वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट कर 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय करने की घोषणा की गई। पार्टी कार्यकर्ता इससे हैरान रह गए।
 
वेबसाइट से यह बयान हटा दिया गया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है (विलय के संबंध में) तथा यह हैकर की करतूत थी।
 
उल्लेखनीय है कि एमएनएम ने 27 फरवरी को इरोड पूर्वी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। 
Edited by : Nrapendra Gupta