गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Trinamool Congress local leader murdered
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जनवरी 2023 (12:57 IST)

प. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता को गोली मारी, अस्पताल में मौत

प. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता को गोली मारी, अस्पताल में मौत - Trinamool Congress local leader murdered
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता अल्ताफ शेख को मंगलवार की शाम घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और बुधवार को उनकी एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। यह जानकारी देते जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि हमने एक जांच शुरू की है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
 
पुलिस ने बताया कि मृतक अल्ताफ शेख नोवादापाड़ा मदरसा के हेडमास्टर थे और उनकी सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्हें मंगलवार रात 9.15 बजे के आसपास रानीनगर क्षेत्र में नजदीक से गोली मारी गई थी। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि हमने एक जांच शुरू की है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
 
टीएमसी में शामिल होने से पहले शेख माकपा में थे। टीएमसी के नेता और सांसद शांतनु सेन ने कहा कि हत्या में विपक्षी दलों की संलिप्तता की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि पंचायत चुनाव से पहले अशांति का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में ग्रामीण चुनाव इस वर्ष होने वाले हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पढ़ें 2 खास कविताएं