गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Girl student shot at in bus in Meerut, accused absconding
Last Updated : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (20:26 IST)

मेरठ में बस में सवार छात्रा को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, आरोपी फरार

मेरठ में बस में सवार छात्रा को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, आरोपी फरार - Girl student shot at in bus in Meerut, accused absconding
मेरठ की मवाना तहसील क्षेत्र में एक छात्रा को फिल्मी स्टाइल में भरी बस के अंदर एक शख्स गोली मारकर पिस्टल लहराता हुआ फरार हो गया। गोली चलते ही बस में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। गोली मारने वाला ITI का छात्र बताया जा रहा है और उसकी घायल छात्रा से पहले से जान-पहचान रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन मवाना सामुदायिक केन्द्र पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा निकिता मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद निकिता अपनी एक सखी के साथ बस में सवार होकर घर जा रही थी।

बस जैसे ही खेड़ी चौराहा के पास पहुंची तभी बस में पहले से सवार निलौहा के रहने वाले राजन ने पिस्टल से निकिता को गोली मार दी। गोली उसके लेफ्ट कंधे की हड्डी के अंदर धंस गई, वहीं छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल निकाली और पीछे से छात्रा पर चला दी। गोली मारने के बाद उसने पिस्टल को हवा में लहराया और बस रूकवाई। बस से इत्मीनान से उतरकर फरार हो गया। भरी बस में कोई सवारी उसे रोकने का प्रयास भी नहीं कर सकी। निकिता के खून निकलता हुआ देखकर उसकी सहपाठी जोर-जोर से रोने लगी।

घायल छात्रा को उसकी साथी अन्य लोगों की मदद से मवाना सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंची जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया है, इसी बीच पीड़ित छात्रा के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी राजन ITI का छात्र है, जो पहले से छात्रा से परिचित था और बातचीत करता था।

पुलिस अब इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की जांच इस एंगल पर भी चल रही है कि एकतरफा प्यार में तो गोली नहीं चलाई गई है। आरोपी राजन अभी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। गोली चलाने की असली वजह तो उसके पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगी।
ये भी पढ़ें
सबसे धनवान भगवान, तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को 2022 में 1450 करोड़ का चढ़ावा