शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will amritpal surrender today, punjab police on alert
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (13:30 IST)

क्या आज सरेंडर करेगा अमृतपाल? सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पुलिसकर्मियों की छुट्‍टियां रद्द

amritpal singh
नई दिल्ली। भगोड़े खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह आज पंजाब में सरेंडर कर सकता है। इस लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट नजर आ रही है। डीजीपी ने राज्य में 13 अप्रैल तक पुलिसकर्मियों की छुट्‍टियां रद्द कर दी है।
 
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में विशेष सभा बुलाई है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल आज इस विशेष सभा में सरेंडर कर सकता है।
 
हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस बात के प्रयास कर रही है कि तलवंडी साबो में आयोजित विशेष सभा में पहुंचने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्‍त कर दी है। 
 
पंजाब डीजीपी कार्यालय की ओर से राज्य के पुलिस कार्यालयों के प्रमुखों को भेजे गए एक जरूरी संदेश में, सभी राजपत्रित, गैर राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल, 2023 तक रद्द करने को कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था। इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल उसके बाद से फरार है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
 
सोशल मीडिया पर अमृतपाल के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कभी अकेले तो कभी अपने सहयोगियों के साथ अलग-अलग इलाकों में दिखा है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में फिर बनेगा बेलेश्वर महादेव मंदिर, कुएं और बावड़ी बंद करने के फैसले पर भी सरकार का यू-टर्न