मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police is also looking for Amritpal singh in Hoshiarpur's camps and animal shelters
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (00:40 IST)

Amritpal Singh : अमृतपाल को होशियारपुर के डेरों और पशुओं के ठिकानों में भी ढूंढ रही पुलिस

Amritpal Singh
होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब पुलिस ने अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तलाश का दायरा होशियारपुर जिले में डेरों और अन्य संभावित ठिकानों तक बढ़ा दिया, जहां 3 दिन पहले कुछ संदिग्धों ने पीछा किए जाने के बाद अपनी कार छोड़ दी थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रमुख सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और मार्नियन के साथ ही हरखोवाल, बीवी दी पंडोरी सहित आसपास के गांवों में सभी गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी कई गांवों में डेरा, रिहायशी जगहों, नलकूपों के पास बने छोटे कमरों और यहां तक कि पशुओं के लिए बनाए गए ठिकानों की भी तलाशी ले रहे हैं।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने कहा कि कड़ी निगरानी की जा रही है। ऐसी खबरें थीं कि अमृतपाल के सहयोगी कहे जाने वाले जोगा सिंह को पकड़ा गया है, लेकिन कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया।

अमृतपाल 18 मार्च को उसके संगठन वारिस पंजाब दे पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार है। हालांकि पिछले तीन दिन में वह दो कथित वीडियो में दिखा है और एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जारी हुआ है।

नवीनतम वीडियो में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी ने जोर दिया कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही सामने आएगा। अमृतपाल ने ऑडियो क्लिप में उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह अपने आत्मसमर्पण को लेकर बातचीत कर रहा है।

पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए मंगलवार रात होशियारपुर जिले में अभियान शुरू किया। अमृतपाल और उसके सहयोगियों के वहां होने की जानकारी के बाद यह अभियान शुरू किया गया। इसकी शुरुआत त‍ब हुई, जब पुलिस ने फगवाड़ा से एक इनोवा गाड़ी का पीछा किया।

कुछ सूत्रों के अनुसार उसमें अमृतपाल और उसके सहयोगियों के होने की आशंका थी। गाड़ी में सवार लोगों ने उसे मार्नियन में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़ दिया और गायब हो गए। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि उस गाड़ी को छोड़ने के बाद संदिग्धों ने एक स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया होगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, AAP करेगी दिल्ली हाईकोर्ट में अपील