• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why pm modi gives name of operation sindoor to indian army air strike
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (17:54 IST)

ऑपरेशन 'सिंदूर' - PM मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम रख शहीदों की पत्नियों के बलिदान को दी सलामी

operation sindoor
Operation sindoor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान को 'सिंदूर' नाम दिया, जो भारतीय संस्कृति में सुहाग, बलिदान और अटूट संकल्प का प्रतीक है। सूत्रों के अनुसार, यह नाम पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति शहीद शुभम द्विवेदी को खोने वाली ऐशान्या द्विवेदी और अन्य शहीदों की पत्नियों के दुख, साहस और समर्पण से प्रेरित है।
 
एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में ऐशान्या ने भावुक होकर कहा, "मेरे पति की शहादत का बदला लिया गया है। ऑपरेशन 'सिंदूर' मेरे लिए व्यक्तिगत सम्मान है। यह हर उस भारतीय महिला को समर्पित है, जिसने आतंकवाद की भेंट चढ़कर अपने सुहाग को खोया।"
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के साथ मिलकर इस ऑपरेशन की हर गतिविधि पर रातभर नजर रखी और इसे पूर्ण सफलता के साथ अंजाम दिया। यह अभियान न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक मील का पत्थर है, बल्कि शहीदों के परिवारों के प्रति देश की गहरी संवेदना और प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
 
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 2 सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
edited by : Nrapendra Gupta