• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Operation Sindoor India befitting reply, 9 terrorist hideouts destroyed with 24 missiles, more than 100 terrorists killed
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (17:58 IST)

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकानों को किया नष्ट, 100 से अधिक आतंकी ढेर

Revenge of Pahalgam attack
Revenge of Pahalgam attack: भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी बुनियादी ढांचे पर अब तक का सबसे सटीक और करारा प्रहार किया। इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों का उपयोग कर 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे।
 
पहलगाम हमले का बदला, आतंक के आकाओं पर निशाना : भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया। इन ठिकानों में बहावलपुर (जैश का मुख्यालय), मुरिदके (लश्कर का अड्डा), सियालकोट, कोटली, और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्र शामिल थे। चार ठिकाने पाकिस्तान में और पांच PoK में थे।

भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने SCALP और हैमर मिसाइलों का उपयोग कर सटीक हमले किए, जिससे आतंकी शिविर पूरी तरह ध्वस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में आतंकी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी की निगरानी, राहुल गांधी का समर्थन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर किया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो को इस कार्रवाई की जानकारी दी।

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस ऑपरेशन के लिए सशस्त्र बलों को समर्थन देते हुए कहा, "जय हिंद!" पहलगाम हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खोने वाली ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने मेरे पति की मौत का बदला लिया। ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखकर इसे व्यक्तिगत बना दिया।
 
पाकिस्तान का दावा और जवाबी कार्रवाई : पाकिस्तान ने इन हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार देते हुए दावा किया कि छह नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हुई। पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जिसके चलते भारत ने LoC पर अपनी वायु रक्षा प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा है। भारत की S-400 और आकाश मिसाइल रक्षा प्रणालियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
 
वैश्विक प्रतिक्रिया और उड़ानें प्रभावित : इजरायल ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया, जबकि कई देशों ने इस तनाव को कम करने की अपील की है। इस बीच, उत्तरी भारत में श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, और धर्मशाला जैसे हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है, जिससे इंडिगो, स्पाइसजेट, और एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। पाकिस्तान के कई समाचार वेबसाइट्स, जैसे डॉन न्यूज और जियो न्यूज, भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
 
ऑपरेशन सिंदूर का महत्व : ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक माना जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, "यह कार्रवाई पहलगाम में 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या का जवाब है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि इसके लिए जिम्मेदार लोग जवाबदेह हों।" विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऑपरेशन भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ उसकी दृढ़ता को दर्शाता है।

भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों तक सीमित थी और इसमें पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया। हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका बनी हुई है। भारत ने वैश्विक समुदाय से अपील की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई का समर्थन करे।