• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Operation Sindoor : india air strike on terrorist camps in Pakistan and PoK
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (18:03 IST)

पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकाने, जहां भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक

india air strike in pakistan and pok
Operation Sindoor : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस आतंकी हमले में 90 आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने जिन 9 स्थलों को टारगेट किया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल हैं, दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं। ALSO READ: पहलगाम का बदला, भारत का दावा, 9 आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त, 90 आतंकवादी मारे
 
भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग तथा पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया। जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है उनमें जैश ए मोहम्मद के 4, लश्कर ए तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहदिन के 2 ठिकाने शामिल है। पाकिस्तान ने भी दावा किया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए।
 
भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया था।
 
बहावलपुर को क्यों बनाया निशाना : 1999 में आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले आतंकवादी मसूद अजहर की रिहाई के बाद बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का केंद्र बन गया था। तब से यह समूह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट शामिल हैं। अजहर को वैश्विक आतंकवादी नामित किया गया है और अप्रैल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि उसने जनवरी 2000 में आतंकी संगठन शुरू किया और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), अफगानिस्तान में तत्कालीन तालिबान नेताओं, ओसामा बिन लादेन और पाकिस्तान में सुन्नी सांप्रदायिक संगठनों से सहायता प्राप्त की।
 
क्या है मुरीदके का हाफिज सईद से कनेक्शन : लाहौर से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके 1990 से लश्कर का मुख्यालय रहा है। इसका मुखिया हाफिज सईद है और यह मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। अधिकारियों ने बताया कि इसने जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी आतंकी हमले किए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta