रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What is PM Modi Meri Mati Mera Desh campaign, will start from today
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2023 (08:39 IST)

क्या है पीएम मोदी का ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, आज से होगा शुरू

क्या है पीएम मोदी का ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, आज से होगा शुरू - What is PM Modi Meri Mati Mera Desh campaign, will start from today
Meri Mati Mera Desh: देश में एक और अभियान शुरू होने वाला है। अभियान का नाम है ‘मेरी माटी मेरा देश’। पीएम मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात' के 103वें संस्करण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा। इसका समापन 30 अगस्त को होगा।

दरअसल, 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। सरकार ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा 'हर घर तिरंगा अभियान' की घोषणा की गई थी। इसके बाद देशभर में लोगों ने बड़े उत्साह से अपने घरों में तिरंगा फहराया था। अब इस बार देशवासी 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के साथ आजादी के पर्व को मनाएंगे।

पीएम मोदी ने की थी घोषणा : पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 103वें संस्करण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि अमृत महोत्सव की गूंज और 15 अगस्त करीब आने के बीच, देश में एक और महान अभियान शुरू होने की कगार पर है। हमारे वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा।

आज से होगा शुरू : 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त, 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त, 2023 को निर्धारित है।

क्या है मकसद : इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, ‘मेरी माटी मेरा देश’; आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' शुरू किया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
भारत छोड़ो आंदोलन ने रखी थी स्वतंत्रता की नींव, जानें 10 जरूरी बातें