Weather Updates: दिल्ली-NCR में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। ऐसा मानसून के कमजोर होने के कारण है। इस वजह से अगले 1 हफ्ते तक बारिश नहीं होने की संभावना ज्यादा है। हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। आईएमडी (IMD)ने कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज बुधवार से 11 अगस्त तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। लेकिन इससे उमस से राहत मिलने वाली नहीं है बल्कि गर्मी बढ़ सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
आईएमडी ने कई राज्यों में 2 दिन यानी 9 और 10 अगस्त को तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तरप्रदेश में 11 और 12 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
दूसरी ओ पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तेज बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां नदियां उफान पर हैं। आलम यह है कि बाढ़ का पानी सड़कों पर आ गया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आईएमडी ने बारिश को लेकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ 90 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल से 1।5 से 2।1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी और पूर्वी हिस्सा गोरखपुर, मधुबनी, किशनगंज और फिर पूर्व की ओर मणिपुर की ओर गुजर रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी गुजरात और आसपास के क्षेत्र पर समुद्र तल से 5।8 किमी ऊपर है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज बुधवार को सिक्किम, असम, उत्तरप्रदेश की तलहटी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश और पंजाब में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
Edited by: Ravindra Gupta