• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 hours of torrential rain wreaks havoc in Uttarakhand, rescue of 250 people
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2023 (08:33 IST)

उत्तराखंड में 3 घंटे की मूसलधार बारिश से तबाही, 250 लोगों का रेस्क्यू

उत्तराखंड में 3 घंटे की मूसलधार बारिश से तबाही, 250 लोगों का रेस्क्यू - 3 hours of torrential rain wreaks havoc in Uttarakhand, rescue of 250 people
Heavy Rain in Haldawni : उत्तराखंड के हल्द्वानी में लगातार 3 घंटे तक हुई मूसलधार बरसात ने शहर में तबाही मचा दी है। जगह-जगह जलभराव और बरसाती नहर ओवरफ्लो होने लगे, जिसकी वजह से कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया। काठगोदाम के कलसिया नाले के कहर ने लोगों को डरा कर रख दिया है। वहां पर फंसे डेढ़ सौ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है। पहाड़ों में हो रही बारिश से गोला नदी में भारी पानी आया है, जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

हल्द्वानी के कलसिया नाले से घरों को भारी नुकसान हुआ है, अभी तक दो मकान क्षतिग्रस्त बताएं जा रहे हैं, जबकि अभी किसी तरह की कोई जानहानि नहीं है। एसडीएम ने अपील की है कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकले और जहां नदी नालों के किनारे लोगों को कोई समस्या है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें, जिससे तत्काल उन तक मदद पहुंचाई जा सके, साथ ही पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट कर रहा है, की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. वही नगर निगम की टीम भी शहर में जल भराव को कम करने के लिए नहरों के ओवरफ्लो को कम करने का काम कर रही है।

काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में फंसे करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके साथ ही जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद