गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. west bengal governer says mismanagement is the reason behind kk demise
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जून 2022 (14:18 IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केके के निधन के लिए प्रशासन की विफलता को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केके के निधन के लिए प्रशासन की विफलता को ठहराया जिम्मेदार west bengal governer says mismanagement is the reason behind kk demise - west bengal governer says mismanagement is the reason behind kk demise
बागडोगरा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मशहूर सिंगर केके के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए कार्यक्रम के प्रबंधकों और स्थानीय प्रशासन की विफलता पर सवाल उठाए हैं। 

धनखड़ ने कहा कि केके के निधन का समाचार हम सभी के लिए बेहद दर्दनाक है। मैंने उस कॉन्सर्ट के कई वीडियो देखे, जो मुझे भेजे गए थे। मुझे बहुत दुःख हुआ। इतने बड़े कार्यक्रम में इससे अधिक कुप्रबंधन और प्रशासन की विफलता नहीं हो सकती। यदि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाता तो इस हादसे को टाला जा सकता था। 
 
वहीं पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बयान आया है कि यदि हम इसके हर पहलू पर गौर करें तो हम इस नतीजे पर पंहुचते हैं कि जो लोग इस आयोजन के प्रबंधक थे, वो पूर्णतः विफल रहे। जिन लोगों को इसकी देखरेख करनी थी, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। 
 
आपको बता दें कि 31 मई को सिंगर केके का कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से डॉक्टरों ने यह दावा किया है कि अगर समय रहते उनका उपचार किया जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। 
 
 
ये भी पढ़ें
मैं आकाश हूं : सुनिए गगन का दर्द उसी की जुबानी