गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. spiderman thief caught on cctv
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (12:59 IST)

चोरी करने के लिए घर में घुसा स्पाइडरमैन चोर सीसीटीवी में हुआ कैद

चोरी करने के लिए घर में घुसा स्पाइडरमैन चोर सीसीटीवी में हुआ कैद - spiderman thief caught on cctv
नई दिल्ली। आपने स्पाइडरमैन सीरीज की फिल्में देखी होंगी जिसमें हीरो को ऊंची-ऊंची इमारतों पर तेजी से चढ़ते और दुश्मनों से लोहा लेते व दूसरों की जान बचाते देखा होगा। लेकिन दिल्ली में एक शख्स स्पाइडरमैन स्टाइल में लोगों के घरों में चोरी के लिए घुसता है।
 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाके में एक शख्स स्पाइडरमैन स्टाइल में दीवारों और तारों के सहारे लोगों के घर में घुसता है और लूटपाट को अंजाम देता है। इस चोर के कारनामों का खुलासा तब हुआ जब 31 मई और 1 जून की दरम्यानी रात को वह एक घर के नीचे पार्क कार पर चढ़कर फिर बिजली के तारों के सहारे चोरी करने के लिए एक घर में घुसा। उसकी सारी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
 
आरोप है कि उक्त चोर आधे घंटे तक घर के अंदर रहा और जिस वक्त वह घर में दाखिल हुआ उस वक्त घर में 7-8 लोग थे। घर की अलमारी खुली हुई थी जिसमें से चोर चेन, अंगूठी और एक मोबाइल चुरा ले गया। लोगों की चहल-पहल सुन चोर वहां से फरार होगा। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें
दुनिया का सबसे बड़ा पौधा, जो ढंक सकता है 28 हजार फुटबॉल के मैदानों को