गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. whats app new feature may let you edit sent messages
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जून 2022 (12:40 IST)

WhatsAPP पर भेजे गए मैसेज भी किए जा सकेंगे एडिट, जल्द आ रहा है नया फीचर

WhatsAPP पर भेजे गए मैसेज भी किए जा सकेंगे एडिट, जल्द आ रहा है नया फीचर whats app new feature may let you edit sent messages - whats app new feature may let you edit sent messages
कैलिफोर्निया। व्हाट्स ऐप पर भेजे गए मैसेजेस आने वाले कुछ महीनों में एक निश्चित समय सीमा के भीतर एडिट किए जा सकेंगे। आसान शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्स ऐप पर अपने किसी दोस्त को मैसेज भेजने के बाद कुछ समय तक आपके पास यह अधिकार रहेगा कि आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज में हुई गलती में सुधार कर सकते हैं। व्हाट्स ऐप ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों के भीतर ये फीचर यूजर्स को मिल सकता है। 
 
बता दें कि इस विशेष फीचर को लाने की बात वर्ष 2017 से ही की जा रही है। कुछ वर्षों पहले जब व्हाट्स ऐप ने 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर लॉन्च किया था, तब दुनियाभर के यूजर्स ने एडिट फीचर की मांग भी की थी। उनकी मांग थी कि भेजे जाने के 15 मिनट बाद तक मैसेज को एडिट करने की सुविधा दी जानी चाहिए। 
 
वैसे देखा जाए तो इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि प्रमुख ऍप्लिकेशन्स का डिलीट फीचर आपको सुविधा देता है कि दूसरे छोर पर बैठे यूजर के पढ़े जाने से पहले आप कभी भी मैसेज को डिलीट करके फिर से भेज सकते हैं। लेकिन, अगर व्हाट्स ऐप पर आप ऐसा करते है तो मैसेज पाने वाले को पता लग जाता है कि आपने मैसेज डिलीट करके पुनः भेजा है। इसलिए, व्हाट्स ऐप में भी एडिट फीचर की मांग की जा रही थी।  
 
व्हाट्स ऐप शुरुआत से ही यूजर्स की जरूरतों और सुझावों को संज्ञान में लेकर ऐप में बदलाव करता आया है। यही कारण है कि एडिट फीचर लाया जा रहा है।  
 
अभी यह फीचर टेस्टिंग की स्टेज पर है। लेकिन, व्हाट्स ऐप के डेवेलपर्स जो ऐप का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते है, उन्हें आने वाले कुछ महीनों में यह फीचर मिल सकता है। हम और आप जैसे यूजर्स तक आने में यह फीचर 6 महीने तक का समय ले सकता है। 
ये भी पढ़ें
EPF ब्याज घटने पर राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, पता 'लोक कल्याण मार्ग' रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता