शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webdunia short film contest
Written By

फिल्म बनाएं, 5100 रुपए का नकद पुरस्कार पाएं

फिल्म बनाएं, 5100 रुपए का नकद पुरस्कार पाएं - webdunia short film contest
यदि आप कैमरे के माध्यम से अपनी बात कहने की रचनात्मक क्षमता रखते हैं तो यह प्रतियोगिता आपके लिए ही है। इस प्रतियोगिता में देश और समाज  से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बनाई गई लघु फिल्मों को शामिल किया जाएगा। आप अपने सामान्य कैमरे या फिर मोबाइल कैमरे से फिल्म बना सकते हैं पर  गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए।
 
प्रतियोगिता के लिए समसामयिक मुद्दों और यात्रा संस्मरण पर आधारित लघु फिल्मों के साथ ही फनी वीडियो भी भेजे जा सकते हैं। आपके द्वारा बनाई  गई लघु फिल्में हमें 5 जून, 2017 तक मिल जानी चाहिए। चूंकि पहले हमने प्रविष्टि के लिए अंतिम तिथि 25 मई, 2017 थी, लेकिन वेबदुनिया के पाठकों के विशेष आग्रह पर इसे बढ़ाकर 5 जून किया गया है।  चयनित लघु फिल्मों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे साथ ही वेबदुनिया के वीडियो  प्लेटफॉर्म पर प्रसारित भी किया जाएगा।
 
प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले व्यक्ति को 5100 (पांच हजार एक सौ) रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य पुरस्कारों के अलावा सभी  प्रतिभागियों को आकर्षक प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। 25 मई के पश्चात मिलने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं जाएगा। 

हमें जो वीडियो प्राप्त हो रहे हैं उनमें से कई वीडियो ऐसे भी हैं, जो दूसरी साइटों से डाउनलोड किए गए हैं। कृपया मौलिकता का विशेष ध्यान रखें अन्यथा ऐसे वीडियो प्रतियोगिता में शामिल नहीं किए जाएंगे। 
 
आप अपने वीडियो हमें सैंडस्पेस, गूगल ड्राइव, फाइलशेयर या किसी अन्य माध्यम से [email protected] या  व्हाट्‍सएप नंबर 9993051511 पर  भेज सकते हैं। 
 
नियम एवं शर्तें :
1. फिल्म की अवधि 3 मिनट से अधिक की नहीं होनी चाहिए। 
2. फिल्म जनवरी, 2017 के पहले की नहीं होनी चाहिए। 
3. फिल्म एवं उसका विषय पूरी तरह मौलिक होना चाहिए। 
4. उसमें ऐसे दृश्य और संवाद नहीं होने चाहिए जो सामाजिक समरसता के विरुद्ध हों अथवा किसी वर्ग विशेष की भावनाओं को आहत करते हों।
5. हम रचनात्मकता और संसाधनों के श्रेष्ठ उपयोग को तरजीह देंगे। 
6. फिल्म के साथ मौलिकता का प्रमाण-पत्र जरूर भेजें, जिसमें उल्लेख हो कि वीडियो का विषय पूर्णत: मौलिक है एवं इससे पहले इस फिल्म को आपने किसी अन्य प्रतियोगिता में नहीं भेजा है। साथ ही यह वीडियो फिल्म किसी अन्य प्लेफॉर्म पर प्रकाशित या प्रसारित न हुई हो। 
7. प्राप्त सभी प्रविष्टियों को प्रकाशित और प्रसारित करने का अधिकार वेबदुनिया के पास सुरक्षित रहेगा।  
8. फिल्म को पुरस्कृत करने या उसे वेबदुनिया पोर्टल पर प्रसारित करने का अधिकार संपादक एवं चयन समिति का होगा।