गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update : heavy rain in western india
Last Updated : रविवार, 21 जुलाई 2024 (10:53 IST)

weather update : तेज बारिश में बही मोटर ट्रॉली, नागपुर के कॉलेज में फंसे 50 छात्रों का रेस्क्यू

delhi rain
weather update 21 july : पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई जिससे मुंबई और नागपुर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में विदर्भ, द्वारका, बीजापुर, मलकानगिरी, हमीरपुर और शिवमोग्गा में सबसे अधिक बारिश हुई। उत्तर प्रदेश और बिहार में कई स्थानों पर बाढ़ से हालात बने हुए हैं।
 
आईएमडी ने शनिवार को गुजरात और कोंकण क्षेत्र समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया, जबकि तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
 
नागपुर में बाढ़ में फंसे 50 छात्र : महाराष्ट्र के नागपुर शहर और जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भारी जलभराव के कारण शहर के हुडकेश्वर नगर इलाके में स्थित एक कॉलेज में करीब 50 छात्र फंस गए थे, लेकिन बाद में उन्हें निकाल लिया गया।
 
आईएमडी ने शनिवार को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश और अगले दो दिन में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें।
 
nagpur rain
उत्तराखंड में बारिश में बही मोटर ट्रॉली : चमोली के थराली इलाके में रात भर हुई भारी बारिश में एक मोटर ट्रॉली बह गई, जिससे घुरड़-घुमती गांव का संपर्क जिले के बाकी हिस्सों से कट गया। गांव में करीब 75 लोग रहते हैं और वहां जाने के लिए अब 6 किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
 
यूपी में 11 की मौत : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। राहत विभाग के अनुसार, इस अवधि में 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश दर्ज की गई। हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 163.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार शाम 6:30 बजे से शनिवार शाम 6:30 बजे तक 5 लोग डूब गए और 5 अन्य बिजली गिरने से मारे गए। गाजीपुर जिले में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई।

हिमाचल में बादल फटे : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रैतुआ गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति बह गया। 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
असम के 10 जिलों में बाढ़ : असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि राज्य के 10 जिलों में अभी भी 1.30 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने दौरे पर आई टीम से बाढ़ को 'गंभीर प्रकृति की आपदा' घोषित करने और अंतरिम आधार पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 500 करोड़ रुपए जारी करने की सिफारिश करने का आग्रह किया है।
 
राजस्थान में भारी बारिश : मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई संभागों में आगामी दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम केन्द्र ने बताया कि मानसून 'ट्रफ लाइन' जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
 
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरे पत्थर, 3 की मौत