गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 19 september : heavy rain in Gujarat, rajasthan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (08:33 IST)

आफत की बारिश, गुजरात में राहत के लिए सेना तैनात, क्या है राजस्थान का हाल?

gujarat rain
Weather Update : गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। गुजरात और राजस्थान में बारिश की वजह से कई स्थानों पर जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।  
 
क्या है गुजरात का हाल : गुजरात में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 11,900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 270 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। भरूच शहर और तहसील के कई इलाके और अंकलेश्वर के कई इलाकों और गांवों में अब भी घुटनों तक पानी भरा है। राहत और बचाव के लिए सेना तैनात कर दी गई है। आईएमडी ने आज भी गुजरात में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
 
gujarat rain
राजस्थान को ‍मिल सकती है राहत : फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है तथा बीते 24 घंटे में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है। राज्य में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई तथा रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई।
 
विभाग के अनुसार मंगलवार को यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने से बाड़मेर, जालौर एवं जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है और बुधवार से राज्य में भारी बारिश के दौर से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
 
ओडिशा में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि ओडिशा के कुछ जिलों में अगले 4 दिनों में भारी बारिश हो सकती है।
 
आईएमडी ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के 22 जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग ने अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 
बिहार में बिजली गिरने से 6 की मौत : बिहार के औरंगाबाद जिले में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
 
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। दिल्ली-NCR में भी बूंदाबांदी के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भारत कनाडा में क्यों मचा है घमासान, क्या है कनाडाई पीएम से कनेक्शन?