गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijaypat Singhania and Gautam Singhania
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (18:14 IST)

मीडिया को दिखाने के लिए ऐसा किया, बेटे के साथ सुलह से विजयपत सिंघानिया ने किया इनकार

मीडिया को दिखाने के लिए ऐसा किया, बेटे के साथ सुलह से विजयपत सिंघानिया ने किया इनकार - Vijaypat Singhania and Gautam Singhania
Vijaypat Singhania and Gautam Singhania : रेमंड (Raymond) के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनके पिता विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) के बीच किसी तरह की कोई सुलह नहीं हुई है। यह बात खुद गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया ने एक वीडियो जारी कर कही है।
यह वीडियो पीटीआई के एक्‍स हैंडल से पोस्‍ट किया गया है। वीडियो में विजयपत सिंघानिया ने कहा कि मुझ पर बार बार दबाव डालकर बुलाया गया और मेरे साथ लिए गए फोटो को मीडिया में यह कहकर प्रकाशित कर दिया गया कि उनके और उनके बेटे के बीच संबंध सुधर रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग हो गए थे। जिसके बाद विजयपत सिंघानिया अपनी बहू के साथ खड़े दिखे थे। उन्होंने अपने बेटे पर घर से निकाल देने का आरोप लगाया था।
अब मीडिया में खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच सुलह हो गई है। हालांकि विजयपत सिंघानिया ने अपने बेटे और रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया के साथ किसी भी सुलह से इनकार किया है।

क्‍या कहा विजयपत सिंघानिया ने : इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विजयपत सिंघानिया साल 2015 में रेमंड ग्रुप के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। उन्‍होंने वीडियो में बताया कि उन्हें 20 मार्च को एयरपोर्ट जाते समय उनके बेटे के असिस्टेंट का फोन आया था। उनके बार बार आग्रह करने पर वो अनिच्छा के साथ गए थे। उन्‍हें जेके हाउस बुलाया गया था।

मीडिया में दिखाने के लिए किया : उन्‍होंने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह सब मीडिया में दिखाने के लिए किया जा रहा है। उन्‍हें कहा गया था कि साथ में कॉफी पिएंगे। कुछ देर बाद वह नीचे आए और एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए तो उन्हें इंटरनेट पर गौतम के साथ उनकी फोटो वाले संदेश मिलने लगे, जिसमें दावा किया गया कि गौतम और उन्होंने सुलह कर ली है, जो पूरी तरह से गलत था।

गौतम ने पिता के साथ फोटो शेयर की थी : बता दें कि गौतम सिंघानिया ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आज पिताजी को घर पर पाकर उनका आशीर्वाद लेने में खुशी हो रही है। आपका अच्छा स्वास्थ्य बना रहे पापा’
लेकिन अब 85 वर्षीय कारोबारी विजयपत सिंघानिया ने अपने बेटे गौतम के साथ संबंध ठीक होने की बात से इनकार किया है।
Edited by Navin Rangiyal