बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal health update
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (16:08 IST)

अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, शुगर लेवल गिरा

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि मधुमेह से पीड़ित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रक्त में शुगर लेवल में उतार चढ़ाव हो रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में उनकी सेहत बिगड़ रही है।
बताया जा रहा है कि केजरीवाल के रक्त में शर्करा का स्तर एक बार गिरकर 46 मिलीग्राम तक आ गया था और डॉक्टरों के मुताबिक, यह बहुत खतरनाक होता है।
 
इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में कहा था कि उन्होंने ईडी की हिरासत में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनके रक्त में शर्करा के स्तर में उतार चढ़ाव हो रहा है। सुनीता केजरीवाल ने लोगों से मुख्यमंत्री की सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की।
 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।
 
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
ED का केरल सीएम की बेटी व उनकी आईटी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज