शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya fugitive liquor businessman
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 जून 2018 (21:24 IST)

ईडी जल्दी दायर करेगी माल्या के खिलाफ नया आरोप-पत्र

ईडी जल्दी दायर करेगी माल्या के खिलाफ नया आरोप-पत्र - Vijay Mallya fugitive liquor businessman
नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लौंड्रिंग तथा बैंकों के समूह को 6,027 करोड़ रुपए का चूना लगाने के मामले में माल्या तथा उसकी कंपनियों के खिलाफ जल्दी ही नया आरोपपत्र दायर करने वाली है।

 
अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ईडी इस आरोप-पत्र के साथ अदालत से भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत माल्या एवं उसकी कंपनियों की नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियों को तत्काल जब्त करने की स्वीकृति मांगेगी।
ईडी अब तक इस मामले में 9,890 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि नया आरोपपत्र भारतीय स्टेट बैंक की उस शिकायत पर आधारित है जो उसने माल्या एवं उसकी कंपनियों द्वारा 2005-10 से दौरान बैंकों के समूह से लिए गए 6,027 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान नहीं करने से संबंधित है। अधिकारियों ने कहा, ईडी ने पाया कि ऋण के हेर-फेर के लिए फर्जी कंपनियों के समूह का इस्तेमाल किया गया। नए आरोपपत्र में इसका भी जिक्र होने का अनुमान है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईएएस अधिकारियों का केजरीवाल को जवाब, छुट्टियों में भी कर रहे हैं काम