गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anushka Sharma Virat Kohli Social Media Video
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जून 2018 (16:55 IST)

अनुष्का ने लगाई फटकार, कोहली ने शेयर किया वीडियो

अनुष्का ने लगाई फटकार, कोहली ने शेयर किया वीडियो - Anushka Sharma Virat Kohli Social Media Video
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर सामाजिकता को लेकर भी कई पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया तब देखने को मिला जब एक लग्जरी कार में बैठे लड़के ने सड़क पर खाली बोतल फेंक दी।

उस लड़के की इस हरकत पर अनुष्का नाराज हो गईं और बीच सड़क पर ही उसे फटकार लगाई। जब अनुष्का लड़के की इस हरकत पर उन्हें डांट रही थी तभी उनके पति विराट कोहली ने एक वीडियो भी बना लिया था। कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो में अनुष्का शर्मा लग्जरी कार में बैठे लड़के को सड़क पर प्लास्टिक की बोतल फेंकने के लिए फटकार लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।


वे अपनी कार का शीशा नीचे कर लग्जरी कार वाले लड़के से आगे आने के लिए कह रही हैं, ‘आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप प्लास्टिक की बोतल को सड़क पर क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप में आखिर दिखेगी भारत की भागीदारी