गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane team india
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जून 2018 (20:38 IST)

अजिंक्य रहाणे ने 87 साल में भारत को दिलाई सबसे बड़ी टेस्ट जीत

अजिंक्य रहाणे ने 87 साल में भारत को दिलाई सबसे बड़ी टेस्ट जीत - Ajinkya Rahane team india
बेंगलुरु। विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने भारत को उसके 87 साल के टेस्ट इतिहास में शुक्रवार को सबसे बड़ी जीत दिला दी।
 
 
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 2 दिन के अंदर समाप्त किया और इसे पारी और 262 रनों से जीत लिया। यह पहला मौका है, जब भारत ने 1 टेस्ट मैच में 2 दिन के अंदर जीत हासिल की। इस सबसे बड़ी जीत को दिलाने का सेहरा रहाणे के सिर बंधा जिन्होंने चोटिल विराट की जगह इस मैच में कप्तानी संभाली।
 
दरअसल, विराट कोहली को काउंटी में खेलना था और वे इसी कारण टेस्ट से हट गए थे। लेकिन आईपीएल में चोट लगने के कारण विराट का काउंटी सफर शुरू नहीं हो सका और वे इस मैच में भी नहीं खेल सके। विराट की अनुपस्थिति का सीधा फायदा रहाणे को मिला जिन्होंने अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी टेस्ट जीत हासिल की।
 
रहाणे पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में भी कप्तान बने थे और भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। इस जीत की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीती थी।
 
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत में बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन 'मैन ऑफ द मैच' बने जिन्होंने इस टेस्ट में पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की थी और यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय और दुनिया के 6ठे बल्लेबाज बने थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहली ने यो यो टेस्ट पास किया, रायुडू नाकाम, इंग्लैंड दौरे से बाहर रहना तय