मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया। जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।
विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के साथ ही जैन की दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जैन को हिरासत में लिया था। वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं।