कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर को लेकर बवाल, विवाद में हुई दाऊद इब्राहिम की एंट्री
अब कर्नाटक में वीर सावरकर की तस्वीर को लेकर बवाल हो गया है। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा हॉल में सावरकर की तस्वीर लगाई गई थी, जिसके खिलाफ विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कांग्रेस के अन्य विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर विधानसभा की कार्रवाही नहीं चलने देने का आरोप लगाया है। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख और विधायक डीके शिवकुमार सावरकर ने विधानसभा हॉल में फोटो लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा- सत्ता पक्ष 'भाजपा' चाहती है कि विधानसभा की कार्यवाही न चले। वहीं, तस्वीर को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं।
राज्य सरकार पर कांग्रेस के आरोप हैं कि वे नहीं चाहते कि विधानसभा की कार्यावाही हो, इसलिए इसे बाधित किया जा रहा है। क्योंकि इससे उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो जाएंगे। सत्ता पक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए वो बुरी तरह से डरी हुई है। इसी डर की वजह से वो तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा कक्ष में वीडी सावरकर की तस्वीर के अनावरण करने के खिलाफ विपक्ष के नेता सिद्धारमैया समेत वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और कई अन्य लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है।
इधर इस पूरे विवाद में दाऊद इब्राहिम की एंट्री हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सावरकर की फोटो लगाने से आपको तकलीफ हो रही है तो सिद्धारमैया से पूछिए कि क्या दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं क्या?
edited by navin rangiyal