गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmers will protest against the government in Delhi today
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (15:29 IST)

आज दिल्‍ली में 'गरजेंगे' 50 हजार से ज्‍यादा किसान, सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

आज दिल्‍ली में 'गरजेंगे' 50 हजार से ज्‍यादा किसान, सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन - Farmers will protest against the government in Delhi today
नई दिल्ली। दिल्ली में आज यानी सोमवार को भारतीय किसान संघ की ओर से सरकार के खिलाफ 'गर्जना रैली' आयोजित की जा रही है। रैली का आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है। इसमें देशभर से 50 हजार से ज्‍यादा किसानों के शामिल होने की उम्‍मीद जताई जा रही है।इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

खबरों के अनुसार, भारतीय किसान संघ की ओर से दिल्ली में 'गर्जना रैली' का आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है। रैली में करीब 55000 किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। ये किसान 700 से 800 बसों और करीब 4 हजार निजी वाहनों से दिल्ली आएंगे।

आयोजकों द्वारा जारी एक नोट में कहा गया है, अगर सरकार ने समय पर किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसमें कहा गया है कि देशभर के किसान लागत के आधार पर अपनी फसलों के लिए लाभकारी मूल्य की मांग कर रहे हैं।

किसानों ने सभी प्रकार की कृषि गतिविधियों पर जीएसटी को वापस लेने और आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों के व्यावसायिक उत्पादन की अनुमति देने का भी आह्वान किया है। वे 'पीएम-किसान' योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाने के लिए भी केंद्र पर दबाव दे रहे हैं।

पुलिस ने सड़कों की भीड़ कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी। दिल्ली के कई रूटों में ट्रैफिक जाम के हालात हो सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।

'किसान गर्जना' रैली का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े भारतीय किसान संघ (BKS) ने किया है।जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि दिल्ली में आज 8 डायवर्जन पॉइंट होंगे, जो हैं, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट-जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर, हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक।

यातायात पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है कि शहर में इंटरस्टेट बस टर्मिनलों के अलावा नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वालों को अपने गंतव्यों के लिए जल्दी निकलना चाहिए।Edited By : Chetan Gour