शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Two aides of former Maharashtra home minister Deshmukh sent to ED custody
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (19:18 IST)

महाराष्ट्र : पूर्व गृहमंत्री देशमुख के 2 सहयोगियों को ईडी की हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र : पूर्व गृहमंत्री देशमुख के 2 सहयोगियों को ईडी की हिरासत में भेजा - Two aides of former Maharashtra home minister Deshmukh sent to ED custody
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धनशोधन से जुड़े एक मामले के संबंध में उनके 2 सहयोगियों को एक जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत हुई करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को यहां एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृहमंत्री देशमुख ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई के बार एवं रेस्त्रां से हर महीने 100 करोड़ रुपए से अधिक की उगाही के निर्देश दिए थे।
बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और फिर शुरुआती जांच के बाद ईडी ने देशमुख एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।(भाषा)