मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New guidelines issued to stop the spread of corona in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जून 2021 (19:53 IST)

डेल्टा प्लस : महाराष्ट्र में Corona का प्रसार रोकने के लिए नई गाइडलाइंस

डेल्टा प्लस : महाराष्ट्र में Corona का प्रसार रोकने के लिए नई गाइडलाइंस - New guidelines issued to stop the spread of corona in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के मामले बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नए दिशानिर्देश जारी किए। राज्य सरकार ने कहा है कि रैपिड एंटीजन या अन्य जांच के बजाय आरटी-पीसीआर जांच के आधार पर पाबंदियों को घटाया-बढ़ाया जाएगा तथा डेल्टा प्लस स्वरूप को चिंता का विषय बताया।

एक सरकारी अधिसूचना के तहत जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रशासनिक इकाइयों में पाबंदियां एक निर्धारित स्तर (कम से कम तीन) तक बनी रहेंगी। अधिसूचना में राज्य की 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने पर भी जोर देने को कहा गया है।
सरकार के इस कदम से संकेत मिलता है कि कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से कुछ लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद मामलों में किसी तरह की वृद्धि होने पर पाबंदियां कड़ी कर दी जाएंगी। गौरतलब है कि डेल्टा प्लस स्वरूप को केंद्र ने चिंता का विषय बताया है।
अधिसूचना में इस महीने की शुरूआत में महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित पांच स्तर की अनलॉक योजना में भी संशोधन किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना इलाज में खर्च करने वालों को मिलेगी टैक्स में छूट