COVID-19 : आंध्र प्रदेश में 2 महीने में सबसे कम संक्रमण दर
अमरावती। आंध्र प्रदेश में 2 महीने से अधिक समय में (Coronavirus) कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में सबसे कम संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत दर्ज की गई, क्योंकि शुक्रवार को 91,849 जांच के बाद संक्रमण के 4,458 नए मामले सामने आए।
राज्य में अब तक 2.15 करोड़ जांच हुई है, जिसमें कोविड-19 के कुल 18,71,475 मामले सामने आए, जिसकी समग्र संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में शुक्रवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 6,313 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और 38 और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
राज्य में अब तक कुल 18,11,157 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने की दर बढ़कर 96.67 प्रतिशत हो गई है।कुल 12,528 मौतों के साथ, कोविड-19 मृत्यु दर 0.67 प्रतिशत है।(भाषा)