मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Transformation of trains from Delhi, Mumbai and Ahmedabad to Bengal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (01:00 IST)

दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किए

दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किए - Transformation of trains from Delhi, Mumbai and Ahmedabad to Bengal
कोलकाता। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किए जाएंगे। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार एक जून को शुरू की गई 02303/02304 हावड़ा- नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) अब संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेगी।

अधिकारी ने कहा, दोनों ट्रेनें निश्चित समय सारणी से हावड़ा से 10 जुलाई तक और नई दिल्ली से 11 जुलाई तक चलेंगी। उसके बाद ये ट्रेनें संशेाधित समय सारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेंगी। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भी 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल और 02810/02809 हावड़ा मुंबई सीएसएमटी स्पेशल के फेरे को दैनिक से घटाकर साप्ताहिक करने का निर्णय लिया है। उसके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उनके अनुसार हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब 10 जुलाई से हावड़ा से तथा 13 जुलाई से अहमदाबाद से दैनिक के बजाय साप्ताहिक आधार पर दौड़ेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : गुजरात में भारी बारिश, असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार