मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC will remain in I.N.D.I.A, What mamata banerjee says on seat distribution
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (10:00 IST)

I.N.D.I.A. गठबंधन में बनी रहेगी TMC, सीट बंटवारे पर विवाद के बीच ममता बनर्जी का बड़ा बयान

I.N.D.I.A. गठबंधन में बनी रहेगी TMC, सीट बंटवारे पर विवाद के बीच ममता बनर्जी का बड़ा बयान - TMC will remain in I.N.D.I.A, What mamata banerjee says on seat distribution
West Bengal news Updates : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष के इंडिया गठबंधन में बनी रहेगी।
 
उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर उनकी पार्टी और कांग्रेस में विवाद की खबरें आ रही थीं। पार्टी की पश्चिमी मेदनीपुर जिले की इकाई की बंद कमरे में हुई बैठक में ममता बनर्जी ने अपने इस रुख से अवगत कराया।
 
बैठक में मौजूद रहे तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन में बनी रहेगी। मुख्यमंत्री ने माकपा की आलोचना की लेकिन कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।
 
माकपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस 28 विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल में माकपा और कांग्रेस का तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ गठबंधन रहा है।

टीएमसी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें कांग्रेस को देने पर विचार कर रही है। 2019 के चुनावों में, टीएमसी ने राज्य में 22 सीटें हासिल कीं जबकि कांग्रेस ने 2 और भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Vibrant Gujarat summit में बोले अश्विनी वैष्णव, 2026 से सूरत में चलेगी पहली बुलेट ट्रेन (Live Updates)