• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipur Government approves Bharat Jodo Nyay Yatra
Last Modified: इंफाल , बुधवार, 10 जनवरी 2024 (20:19 IST)

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर सरकार ने दी मंजूरी, रखी ये शर्त...

Rahul Gandhi
Manipur Government approves Bharat Jodo Nyay Yatra : मणिपुर सरकार ने बुधवार को कांग्रेस की 14 जनवरी से प्रस्तावित 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को 'सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ' शुरू करने के लिए स्थान की मंजूरी दे दी। मणिपुर सरकार की तरफ से यह मंजूरी कांग्रेस द्वारा यहां हट्टा कांगजेइबुंग मैदान से यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए संपर्क करने के 8 दिन बाद मिली।
 
इंफाल ईस्ट जिले के जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया, किसी भी अप्रिय घटना और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी को रोकने के लिए 14 जनवरी को केवल सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने की अनुमति दी गई है। प्रतिभागियों की संख्या और नाम इस कार्यालय को पहले ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे, ताकि यह कार्यालय सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने में सक्षम हो सके।
 
आदेश में आगे बताया गया कि इंफाल ईस्ट जिले के पुलिस अधीक्षक ने एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्घाटन समारोह के दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है। राज्य में मौजूदा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारी भीड़ से कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। इसमें कहा गया है, इसके अलावा इंफाल ईस्ट जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Lucknow University की परीक्षाएं स्थगित, नया परीक्षा कार्यक्रम जारी