गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. These services of SBI will remain closed today and tomorrow
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (09:54 IST)

आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, करोड़ों ग्राहकों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना

आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, करोड़ों ग्राहकों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना - These services of SBI will remain closed today and tomorrow
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की कुछ सेवाएं आज और कल बाधित रहेंगी। एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राहकों को यह जानकारी पहुंचाई।

एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, सिस्टम मेंटनेंस के कारण 16 और 17 जुलाई को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात तक बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि रात के 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक के लिए सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक आज अपने यूपीआई प्लेटफार्म को अपग्रेड करेगा, ताकि ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान ग्राहकों के लिए UPI ट्रांजेक्शन बंद कर दिए जाएंगे।

 
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब एसबीआई ने किसी सेवा को बंद किया हो। इससे पहले बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी कि 4 जुलाई को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया था।

देशभर में 22 हजार से अधिक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं हैं। 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है तो वहीं मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़। यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है। वहीं, बैंक द्वारा इन सेवाओं को बंद करने से इतने ग्राहकों क असुविधा हो सकती है।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 35 जवान कोरोना पॉजिटिव