मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI reduces Home Loan Interest Rates to 6.70 pc
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मार्च 2021 (18:38 IST)

SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, अब घटकर इतने प्रतिशत रह गईं ब्याज दरें

SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, अब घटकर इतने प्रतिशत रह गईं ब्याज दरें - SBI reduces Home Loan Interest Rates to 6.70 pc
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने होम लोन को और सस्ता कर दिया है। बैंक ने होम लोन रेट्स में 0.70 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है।
 
बैंक द्वारा जारी बयान में कहा कि 70 आधार अंकों तक की रियायतें उपलब्ध कराने के बाद अब बैंक की ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 प्रतिशत से होती है।
लोन आवेदन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक फिलहाल कोई शुल्क नहीं ले रहा है। ब्याज में रियायत ऋण राशि और उधारकर्ता के सिबिल स्कोर पर आधारित होगी।
 
एसबीआई का मानना है कि अच्छे पुनर्भुगतान का रिकॉर्ड रखने वाले ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों का लाभ दिया जाना चाहिए। एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी होती हैं। 
 
75 लाख रुपए तक के ऋण के लिए ब्याज दरें 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं और इससे अधिक की राशि पर यह दर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से लागू होगी।
 
ग्राहक 5 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज रियायत प्राप्त करने के लिए योनो ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ने महिला उधारकर्ताओं को विशेष 5 बीपीएस रियायत उपलब्ध कराने का एलान भी किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आखि‍र अब किस बात का डर सता रहा प्रिंस हैरी को?