सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There will be no Kanwar Yatra in Uttarakhand
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (19:53 IST)

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नहीं होगी, Corona की तीसरी लहर का डर

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नहीं होगी, Corona की तीसरी लहर का डर - There will be no Kanwar Yatra in Uttarakhand
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते इस बार उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नहीं होगी। इससे पहले राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपील की थी कि लोग स्थानीय मंदिरों में ही जलाभिषेक करें।

उत्तराखंड की धामी सरकार का यह निर्णय कोरोना की तीसरी लहर के संभावित डर के बीच आया है। आपको बता दें कि गत रविवार को सीएम धामी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा था कि भगवान भी नहीं चाहेंगे कि लोगों की जान जाए। इस समय हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। 
 
उल्लेखनीय है कि इस बार कांवड़ यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई को होनी थी। पिछले साल भी राज्य में कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड नियमों का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा की अनुमति दी है। 
 
इस बीच, विशेषज्ञों ने चेताया है कि कांवड़ यात्रा कोरोना सुपरस्प्रेडर बन सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो यह कुंभ से 5 गुना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें
Corona के बीच Zika Virus का खतरा, कोरोना में डॉक्टर सहित 3 संक्रमित, 22 पर पहुंचीं संख्‍या