शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The child should be born on the day of Ayodhya Pran Pratistha.
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2024 (10:48 IST)

गर्भवती महिलाएं क्यों चाहती हैं अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के दिन हो बच्चे का जन्म

गर्भवती महिलाएं क्यों चाहती हैं अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के दिन हो बच्चे का जन्म - The child should be born on the day of Ayodhya Pran Pratistha.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी ने पूरे देश में इस दिन जनता से दिवाली मनाने की अपील की है। दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में गर्भवती महिलाएं डॉक्टरों से अनुठी मांग कर रही हैं।

दरअसल, कई गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव 22 जनवरी या इस दिन के आसपास होना है वो महिलाएं चाहती हैं कि उस दिन ही उनके बच्चे का जन्म हो। कई गर्भवती महिलाओं ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों से सिजेरियन सेक्शन प्रसव कराने का अनुरोध किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को एक लेबर रूम में 12 से 14 सीजेरियन डिलीवरी के लिए लिखित अनुरोध प्राप्त हुए हैं। हालांकि स्टाफ उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश भी कर रहा है। इसके तहत 22 जनवरी को 35 सीजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही है।

गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों ने डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि भले ही उनकी डिलीवरी की तारीख 22 जनवरी से कुछ दिन पहले या बाद में हो, इसे 'शुभ' दिन मानते हुए वो उस दिन ही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। बता दें कि गर्भवती माताएं अक्सर पुजारियों से शुभ तारीख और समय का पता लगाती हैं और उस दिन डिलीवरी का अनुरोध करती हैं।

इस विभाग की डॉक्टर द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि गर्भवती माताएं अक्सर पुजारियों से शुभ तारीख और समय का पता लगाती हैं और उस दिन डिलीवरी का अनुरोध करती हैं। उन्होंने विभिन्न अनुभव सुनाए जहां उन्होंने निर्धारित समय और तारीख पर बच्चों को जन्म दिलवाया। क्योंकि माताओं और परिवार के सदस्यों ने पुजारियों द्वारा दिए गए 'मुहूर्त' (शुभ समय) पर प्रसव कराने पर जोर दिया था।

डॉक्टर ने कहा कि यह चिंताजनक है कि कभी-कभी परिवार के सदस्य हमसे यह उम्मीद भी करते हैं कि ऐसा करने से मां और बच्चे के लिए पैदा होने वाली जटिलताओं को हम नजरअंदाज कर देंगे।

उन्होंने कहा कि माताओं का मानना ​​है कि भगवान राम वीरता, अखंडता और आज्ञाकारिता के प्रतीक हैं, इसलिए मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन पैदा होने वाले शिशुओं में भी वही गुण होंगे। कल्याणपुर की रहने वाली 26 साल की मालती देवी जिनकी डिलीवरी की तारीख 17 जनवरी है, उन गर्भवती माताओं में से एक हैं जिन्होंने कानपुर अस्पताल के डॉक्टरों से यह अनुरोध किया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे का जन्म राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्रतिष्ठा समारोह के दिन हो। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरा बच्चा बड़ा होकर सफलता और गौरव हासिल करेगा।
Edited by navin rangiyal/ with PTI/Agenciies Inputs
ये भी पढ़ें
इंदौर में ज्योतिष वास्तु पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, गंभीर विषयों पर हुआ चिंतन