ट्रोलिंग पर दुखी हुए थरूर, कहा- ‘मैं ऐसे भारत में रहता हूं... जहां’
नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन पर शशि थरूर के ट्वीट के बाद राजनीति में हंगामा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है। वहीं भाजपा ने भी उन पर जमकर निशाना साधा है।
शशि थरूर के ट्वीट पर भाजपा के साथ-साथ आम लोग भी भड़क उठे। वहीं लोगों की इस प्रतिक्रिया पर नाराज कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं एक ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं, जहां लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे मरने वाले व्यक्ति के बारे में अच्छी बातें करे
उन्होंने आगे लिखा, मुशर्रफ एक कट्टर दुश्मन थे और कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन उन्होंने अपने हित में साल 2002-2007 के बीच भारत के साथ शांति के लिए काम किया। वह कोई मित्र नहीं थे। लेकिन उन्होंने शांति में रणनीतिक लाभ देखा, जैसा कि हमने किया
निधन पर शशि थरूर ने ट्वीट कर शोक जताया था। जिसके बाद भारत में हंगामा हो गया। बीजेपी ने थरूर को जमकर लताडा। बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान परस्त होने का आरोप लगाया।
थरूर ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया। कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे, वह 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को एक लाइलाज बीमारी से वर्षों तक जूझने के बाद दुबई के एस अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
edited by navin rangiyal