शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Huge blast in Pakistans Quetta leaves many injured: Report
Written By
Last Modified: रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (20:06 IST)

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में ब्‍लास्‍ट : पास में ही मैच खेल रहे थे बाबर आजम और शाहिद अफरीदी

Pakistan
घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी हैं। घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने घटनास्‍थल को घेर लिया है। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 
 
टीटीपी ने विस्‍फोट के बाद कहा कि इसमें सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच को भी विस्‍फोट की वजह से रोकना पड़ा। 
 
खबरों के मुताबिक इस मैच में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma