• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Why did Pervez Musharraf advise MS Dhoni not to cut his hair
Written By
Last Updated : रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (17:16 IST)

परवेज मुशर्रफ का निधन, क्‍यों दी थी धोनी को बाल नहीं कटवाने की सलाह...

परवेज मुशर्रफ का निधन, क्‍यों दी थी धोनी को बाल नहीं कटवाने की सलाह... - Why did Pervez Musharraf advise MS Dhoni not to cut his hair
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। वे हमेशा भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का आनंद लेते थे और एक बार उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी को लंबे बाल नहीं कटाने की सलाह भी दी थी।

भारत ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पिछली बार पाकिस्तान का दौरा 2006 में किया था। लाहौर में एक दिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी के 'हेयरस्टाइल' की प्रशंसा की थी और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी थी।

मुशर्रफ ने कहा था, मैं धोनी को जीत का सूत्रधार बनने के लिए बधाई देता हूं। मैंने एक ‘प्लेकार्ड’ देखा जिसमें धोनी को ‘हेयरकट’ कराने के लिए कहा गया था लेकिन अगर आप मेरी राय मानो तो आप इस ‘हेयरकट’ में अच्छे दिखते हो। बाल मत कटवाना। मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट से बाहर हुआ यह कंगारू पेसर जिसे कहते हैं मैक्ग्राथ का डुप्लिकेट