बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tej pratap yadav furious rjd meeting told shyam rajak agent rss
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (18:39 IST)

RJD के सम्मेलन में बवाल, तेजप्रताप यादव गुस्से में निकले, बोले- श्याम रजक ने दी गाली

RJD के सम्मेलन में बवाल, तेजप्रताप यादव गुस्से में निकले, बोले- श्याम रजक ने दी गाली - tej pratap yadav furious rjd meeting told shyam rajak agent rss
नई दिल्ली। आरजेडी (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल मच गया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव गुस्से में बैठक से निकले। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता श्याम रजक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंत्री और उनकी बहन को गालियां दीं।
दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छोड़कर निकले तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास इसका ऑडियो भी है। जिसे अपने पेज से वायरल कर पूरे प्रदेश की जनता को सुनाएंगे। तेजप्रताप ने कहा कि गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे? 
 
तेजप्रताप ने कहा कि श्याम रजक ने उनके पीए को भी गाली दी। तेज प्रताप ने लगे हाथ श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया और पार्टी से निकालने की मांग की। तेजप्रतान ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया। एजेंसियां Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
गुजरात का यह गांव बना देश का पहला सूर्य ग्राम, PM मोदी ने किया घोषित