मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. trishul torch rising sun thackeray faction submits symbol options after ec freezes shiv sena bow and arrow symbol
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (17:54 IST)

त्रिशूल, मशाल या उगता सूरज, उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को इन चिन्हों का दिया प्रस्ताव

त्रिशूल, मशाल या उगता सूरज, उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को इन चिन्हों का दिया प्रस्ताव - trishul torch rising sun thackeray faction submits symbol options after ec freezes shiv sena bow and arrow symbol
मुंबई। Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने चुनाव आयोग को अपने चुनाव चिह्न के लिए त्रिशूल, उगता सूरज या मशाल के रूप में तीन विकल्प सुझाए हैं। चुनाव आयोग ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों गुटों के पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का उपयोग करने पर शनिवार को पाबंदी लगा दी थी।
 
पार्टी के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी कर निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा था कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं।
आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा। ठाकरे खेमे के एक सूत्र ने कहा कि शिवसेना ने चुनाव आयोग को अपने चुनाव चिह्न के लिए त्रिशूल, उगता सूरज या मशाल के रूप में तीन विकल्प सुझाए हैं।
 
अधिक विवरण साझा किए बिना सूत्र ने बताया कि ठाकरे खेमे ने चुनाव में अपने आधिकारिक नाम के लिए भी कुछ विकल्प सुझाए हैं। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
RJD के सम्मेलन में बवाल, तेजप्रताप यादव गुस्से में निकले, बोले- श्याम रजक ने दी गाली