• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tamilnadu MP fights on airport
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 31 जुलाई 2016 (08:02 IST)

एयरपोर्ट पर सांसदों के बीच हाथापाई, उड़ान में विलंब

MP fights on airport
नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर विमान के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब तमिलनाडु से जुड़े दो सांसदों में हाथापाई हो गई। इस वजह से जेट एयरवेज के यहां से चेन्नई जा रहे विमान की उड़ान में विलंब हुआ।
 
हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है जब विमान 9डब्ल्यू-854, उड़ान के लिए तैयार था। अन्नाद्रमुक का एक सांसद उस विमान में चेन्नई की यात्रा कर रहा था और द्रमुक के एक सांसद को भी उसी विमान से जाना था।
 
उन्होंने कहा कि जैसे ही द्रमुक सांसद को इस बारे में पता चला, उसने उस विमान में यात्रा नहीं करने का निर्णय किया। चेक-इन एरिया की ओर लौटते समय दोनों सांसद उलझ गए और हवाईअड्डा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने रन फॉर रियो को दिखाई हरी झंडी, बोले...