रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court to hear Pegasus case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (13:58 IST)

पेगासस मामले की SC में होगी सुनवाई, अदालत ने दी हरी झंडी

Supreme court
नई दिल्ली। बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस सिलसिले में वरिष्ठ पत्रकार एन. राम एवं शशि कुमार ने याचिका दायर की थी। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह काम के हिसाब से इस मामले को अगले हफ्ते लिस्ट कर सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इस पर सुनवाई हो सकती है। वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा दायर याचिका में पेगासस जासूसी कांड की सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से स्वतंत्र जांच के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।
 
दूसरी ओर, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि राजनेताओं, विपक्षी दलों, पत्रकारों, नागरिकों और अदालत के कर्मचारियों की नागरिक स्वतंत्रता को निगरानी में रखा गया है।
 
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Board Results : सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने बाजी मारी