CBSE 12th Board Results : सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने बाजी मारी
मुख्य बिंदु
-
CBSE 12वीं बोर्ड में 99.37% विद्यार्थी पास
-
99.67% रिजल्ट के साथ लड़कियां अव्वल
-
99.13 फीसदी छात्र परीक्षा में हुए पास
-
14 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in. पर देख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक 99.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। करीब 14 लाख विद्यार्थियों की किस्मत दांव पर थी। 99.67 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं, जबकि 99.13 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। 70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इस वर्ष 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। परिणाम बोर्ड की वैकल्पिक आकलन नीति के आधार पर जारी किए गए हैं।
दिल्ली के विद्यार्थी अभिषेक चौधरी ने कहा कि परीक्षा परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। मुझे 80 फीसदी से ज्यादा अंकों की उम्मीद थी। मुझे परिणाम से निराशा हुई है।
लुधियाना निवासी छात्रा खुशी परीक्षा परिणाम को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे 90 फीसदी अंक से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। कॉमर्स की विद्यार्थी वंशिका गुप्ता ने भी रिजल्ट को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है।
इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया।